Meerut News: कैंट बोर्ड इलेवन ने 88 रन से जीता मैच

मेरठ। गांधी बाग क्रिकेट मैदान में रविवार को कैंट बोर्ड और हितविश राइजिंग क्लब के बीच मैच हुआ। इसमें कैंट बोर्ड ने 88 रन से मैच जीता। कैंट बोर्ड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 272 रन बनाए। इसमें आदिल सैफी ने 93, बंटी ने 43 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में शोभित ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग क्लब की टीम 20 ओवर में 184 रन ही बना सकी। इसमें लव दत्ता ने 47, विशाल ने 42 रन बनाए। कैंट बोर्ड इलेवन की ओर से सीईओ जाकिर हुसैन ने तीन विकेट, तनकीब व मिन्नु ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच आदिल सैफी को चुना गया। मुख्य अतिथि शाहीन ने विजेता टीम को सम्मानित किया। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 16:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कैंट बोर्ड इलेवन ने 88 रन से जीता मैच #KentBoardXIWonTheMatchBy88Runs #SubahSamachar