Meerut News: रुपये लेकर देता रहा फर्जी रसीद, बैंक में जमा नहीं किए

वार्ड आया ने गांव के ही युवक के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का केसआरोपी ने ही खुलवाया था जीरो बैंलेंस पर खातासंवाद न्यूज एजेंसीकंकरखेड़ा। शोभापुर निवासी वार्ड आया का गांव के ही युवक ने जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाया। बैंक में जमा करने के लिए हर महीने सात हजार रुपये लेकर फर्जी रसीद देता रहा। जरूरत पड़ने पर महिला बैंक से रकम निकालने गई तो पता चला कि उसके खाते में कोई रकम जमा नहीं कराई गई। वार्ड आया ने 3.50 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।हाईवे स्थित शोभापुर गांव निवासी महिला संतोष ने सोमवार को थाने पर केस दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक अस्पताल में वार्ड आया है। वर्ष 2020 में उसने अपने गांव के ही आरोपी सचिन के कहने पर इलाहबाद बैंक में जीरो बैलेंस खाता खुलवाया था। 2023 में आरोपी ने संतोष से कहा कि वह इलाहबाद बैंक का अभिकर्ता बन गया है। उसके कहने पर संतोष ने आरोपी के पास प्रतिमाह के हिसाब से साढ़े सात हजार रुपये जमा करने शुरू कर दिए। सचिन उसे रसीद भी देता रहा। संतोष का आरोप है कि जुलाई 2025 में संतोष बैंक से धनराशि निकालने के लिए गई तो पता चला कि सचिन ने उसके खाते में कोई पैसा जमा नहीं कराया। उसे दी गई रसीद भी फर्जी थी। उसने सचिन से इस बारे में पूछा तो उसने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। संतोष ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की। सीओ दौराला प्रकाशचंद्र अग्रवाल का कहना है कि केस दर्ज कर दिया गया है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: रुपये लेकर देता रहा फर्जी रसीद, बैंक में जमा नहीं किए #KeptTakingMoneyAndGivingFakeReceipts #DidNotDepositItInTheBank #SubahSamachar