UP: 41 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा…पॉलिसी तुड़वाई, गहने पर लोन करवा ठगे 82 लाख, मनी लॉन्ड्रिंग का लगाया था आरोप
कानपुर में आयकर, पुलिस और सीबीआई का डर दिखा साइबर ठगों ने शताब्दीनगर निवासी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से रिटायर्ड कर्मचारी विनोद कुमार झा से 82 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने मनी लांडि्रग का आरोप लगा उन्हें 41 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। ठगों को पैसा देने के लिए विनोद को पॉलिसी तुड़वानी पड़ी, जेवर तक गिरवी रखने पड़े। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शताब्दीनगर के हिमालय भवन निवासी विनोद कुमार झा ने बताया कि 12 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को आयकर अधिकारी बताया। कहा कि दिल्ली में उनकी ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी नाम की फर्म है। उसके नाम पर 8.62 लाख रुपये कॉरपोरेट टैक्स बकाया है। जब उन्होंने खुद की फर्म होने से इन्कार किया, तो कॉल करने वाले शख्स ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराने की बात कही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 11:07 IST
UP: 41 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा…पॉलिसी तुड़वाई, गहने पर लोन करवा ठगे 82 लाख, मनी लॉन्ड्रिंग का लगाया था आरोप #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #DigitalArrest #CyberCrime #SubahSamachar