Hapur News: हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए रात भर करते रहे इंतजार

हापुड़। गढ़ के मोहल्ला सेंगेवाला में मासूम कृष्णा (8) के हत्यारे पड़ोसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपियों ने हत्या के बाद कृष्णा के शव को वाशिंग मशीन में छिपा दिया था। रात भर व शव को ठिकाने लगाने का इंतजार करते रहे। मोहल्ले में चहल पहल अधिक होने के कारण वह शव को ठिकाने नहीं लगा पाए। बाद में मौका देखकर शव को पड़ोसी की छत पर फेंक दिया। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के बाद पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुट गई थी। सबसे पहले गांव के बाहरी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की थी। लेकिन जब बच्चा गांव से बाहर जाता दिखाई नहीं दिया तो पुलिस ने मोहल्ले में आसपास के घरों की जांच करना शुरू किया। इस दौरान आरोपियों ने शव को वाशिंग मशीन में छिपाया और इसके बाद उसे कपड़े में लपेटकर पड़ोसी की छत पर फेंक दिया। जिसे पुलिस ने जांच के दौरान बरामद कर लिया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रात भर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास करते रहे, लेकिन मोहल्ले में चहल पहल होने के कारण मौका नहीं मिला। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का लाल रंग का कैप, चप्पल और गले का काला धागा बरामद किया है। यह सामान आरोपियों ने पास के मोहल्ले में खाली प्लॉट की झाड़ी में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी दीपक शर्मा, उसकी पत्नी रीना और छोटे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए रात भर करते रहे इंतजार #KeptWaitingAllNightToDisposeOfDeadBodyAfterMurder #SubahSamachar