Kerala: 14 साल की नाबालिग पर बुजुर्ग ने डाला तेजाब, पीड़िता का पड़ोसी है आरोपी

केरल में एक 14 साल की नाबालिग किशोरी पर बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा तेजाब डालने की घटना हुई है। इस घटना में पीड़िता बुरी तरह से जल गई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी, पीड़िता का पड़ोसी था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। क्या है पूरा मामला पुलिस ने बताया कि वायनाड में एक 14 साल की किशोरी पर उसके पड़ोसी व्यक्ति ने तेजाब डाल दिया। आरोपी की पहचान राजू जोस (53 वर्षीय) के रूप में हुई है, जो प्रियदर्शी उनाथी, पुलपल्ली इलाके का निवासी है। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है, जब जोस ने कथित तौर पर पीड़िता महालक्ष्मी पर तेजाब डाल दिया। पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा है और आरोपी के पड़ोस में ही रहती है। पुलिस के अनुसार, दोनों पड़ोसियों के बीच कई मुद्दों पर नाराजगी थी। आरोपी ने हाल ही में पीड़ित छात्रा से उसका स्टूडेंट पुलिस कैडेट का यूनिफॉर्म मांगा था, लेकिन छात्रा ने इससे इनकार कर दिया था। इससे भी आरोपी पीड़िता से नाराज बताया जा रहा है। हमले के बाद पीड़िता को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बाद में कोझिकोड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। घटना में पीड़िता 40 प्रतिशत तक जल गई है और उसके चेहरे पर भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने शनिवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। ये भी पढ़ें-Kerala:'मुस्लिमों से दूसरे दर्जे के नागरिकों की तरह व्यवहार कर रही केंद्र सरकार', केरल सीएम ने ऐसा क्यों कहा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kerala: 14 साल की नाबालिग पर बुजुर्ग ने डाला तेजाब, पीड़िता का पड़ोसी है आरोपी #IndiaNews #National #Kerala #AcidAttack #KeralaCrimeNews #SubahSamachar