Kerala: 'भाजपा-आरएसएस को प्रमुखता मिली तो केरल अपनी पहचान खो देगा', अमित शाह के दावे पर सीएम विजयन का वार
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सोमवार को कहा कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को प्रमुखता मिलती है, तो राज्य अपनी विशिष्ट पहचान खो देगा। कन्नूर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए विजयन ने लोगों को संघ परिवार की विचारधारा के बढ़ते प्रभाव के प्रति सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान का हवाला दिया, जिसमें शाह ने कोच्चि में दावा किया था कि भाजपा आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में 25 प्रतिशत वोट और उसके बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करेगी। विजयन ने कहा, "अगर आरएसएस की विचारधारा यहां मजबूत होती है, तो केरल वैसा नहीं रहेगा जैसा आज है। आज हमारे पास खाने-पीने, पहनने और पूजा करने की आजादी है। लेकिन जिन राज्यों में आरएसएस का प्रभाव है, वहां लोगों पर उनके पहनावे या भोजन को लेकर हमले होते हैं और यहां तक कि हत्या भी की जाती है।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:18 IST
Kerala: 'भाजपा-आरएसएस को प्रमुखता मिली तो केरल अपनी पहचान खो देगा', अमित शाह के दावे पर सीएम विजयन का वार #IndiaNews #National #PinarayiVijayan #KeralaPolitics #Bjp #Rss #Cpi(m) #Sabarimala #Vavar #AmitShah #SubahSamachar