Kerala: 'छात्रा को हिजाब पहनकर पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दें', शिक्षा मंत्री ने ईसाई स्कूल को दिया निर्देश

केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने एक ईसाई स्कूल को निर्देश दिया है कि वह एक मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनकर पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दे। मंत्री ने कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल और प्रबंधन को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे छात्रा और उसके माता-पिता को हुई मानसिक पीड़ा को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाएं। शिवनकुट्टी ने कहा कि केरल एक ऐसा राज्य है जो धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का पालन करता है और यहां किसी भी छात्र को इस तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना चाहिए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई भी शिक्षण संस्था संविधान में दिए गए अधिकारों का उल्लंघन नहीं कर सकती और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि छात्रों के मौलिक अधिकार सुरक्षित रहें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Kerala: 'छात्रा को हिजाब पहनकर पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दें', शिक्षा मंत्री ने ईसाई स्कूल को दिया निर्देश #IndiaNews #National #SubahSamachar