IND vs SL: केरल में टिकट की कीमतों पर बवाल, खेल मंत्री बोले- जो भूखे मर रहे, उन्हें मैच देखने की जरूरत नहीं

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला केरल के थिरुवनंतपुरम में होना है। यह मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा, लेकिन इसे लेकर अभी से विवाद शुरू हो गया है। केरल में इस मैच के लिए टिकट की कीमत बहुत ज्यादा है। केरल सरकार मैच की टिकट पर जमकर टैक्स लगा रही है, इस वजह से हर क्लास की टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगी टिकट की वजह से केरल सरकार की जमकर आलोचना भी हो रही है। इस बीच केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीमन ने अपने बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस मैच के टिकट नहीं खरीद सकते, उन्हें मैच देखने की जरूरत नहीं है। रविवार को पत्रकारों ने वी अब्दुर्रहीमन से पूछा कि क्या सरकार दर्शकों से मनोरंजन कर वसूलने के कथित फैसले को वापस लेने पर विचार करेगी। इस पर उन्होंने कहा "टैक्स कम करने की क्या जरूरत है मांग यह है कि देश कीमतों में बढ़ोतरी देख रहा है, ताकि टैक्स कम किया जाए। जो लोग भूखे मर रहे हैं उन्हें मैच देखने जाने की जरूरत नहीं है।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 22:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SL: केरल में टिकट की कीमतों पर बवाल, खेल मंत्री बोले- जो भूखे मर रहे, उन्हें मैच देखने की जरूरत नहीं #CricketNews #National #IndVsSl #SubahSamachar