Pauri News: केरल की कुचिपुड़ी नृत्यांगना सूपर्णिका 17 को देंगी प्रस्तुतियां

श्रीनगर। केरल की प्रतिभाशाली कुचिपुड़ी नृत्यांगना सूपर्णिका नांबियार 17 नवंबर से स्पिक मैके संस्था की ओर से आयोजित वर्कशॉपडेमो सीरीज के तहत श्रीनगर और आसपास के विद्यालयों में अपनी प्रस्तुतियां देंगी। सूपर्णिका नांबियार पिछले 11 वर्षों से सुप्रसिद्ध नृत्यांगना श्रीलक्ष्मी गोवर्धनन के निर्देशन में कुचिपुड़ी का प्रशिक्षण ले रही हैं। श्रीनगर में होने वाली यह शृंखला छात्रों में भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 12:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: केरल की कुचिपुड़ी नृत्यांगना सूपर्णिका 17 को देंगी प्रस्तुतियां #Kerala'sKuchipudiDancerSouparnikaWillPerformOn17th #SubahSamachar