Kanpur: केस्को कराएगा मरम्मत...दादानगर-पांडुनगर में आज घंटों गुल रहेगी बिजली, ये रहेगी टाइमिंग्स

कानपुर में केस्को शनिवार को विभिन्न स्थानों पर मरम्मत कार्य कराएगा, इससे बिजली गुल रहेगी। दादानगर, मीता सराय में 10 से पांच बजे, मोती विहार, पांडुनगर, शिवाजीनगर व सर्वोदयनगर में 11 से चार बजे तक बिजली नहीं आएगी। कल्याणपुर पुराना शिवली रोड, अशोकनगर के आसपास 10 से चार बजे के बीच आपूर्ति बाधित रहेगी। महाबलीपुरम, आवास विकास तीन, केशवपुरम, सैय्यदनगर में 10 से चार बजे के बीच आपूर्ति बाधित रहेगी। फूलबाग, कराचीखाना, झाड़ी बाबा के आसपास 10 से 3:30 बजे, ग्रीनपार्क चौराहा, परमट मंदिर के आसपास 10 से तीन बजे, सीएसए विष्णुपुरी, आजादनगर के आसपास 10 से तीन बजे तक बिजली नहीं आएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: केस्को कराएगा मरम्मत...दादानगर-पांडुनगर में आज घंटों गुल रहेगी बिजली, ये रहेगी टाइमिंग्स #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #Kesco #ElectricityCrisis #SubahSamachar