UP: राज्य कर में गड़बड़ी पर निलंबित चल रहे केशव लाल को अनिवार्य सेवानिवृत्ति, आलोक और बीना बनीं अपर मुख्य सचिव

शासन ने शुक्रवार को सुबह-सुबह बड़े बदलाव किए हैं। इनमें राज्य कर विभाग में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 केशव लाल को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है। राज्य कर के मामलों में गड़बड़ करने पर यह कार्रवाई की गई। वह कई साल से निलंबित चल रहे थे। इसके अलावा आलोक कुमार और बीना कुमारी मीणा को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 11:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: राज्य कर में गड़बड़ी पर निलंबित चल रहे केशव लाल को अनिवार्य सेवानिवृत्ति, आलोक और बीना बनीं अपर मुख्य सचिव #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar