Meerut News: केतन और तुषार ने पंचवटी को दिलाई जीत, फाइनल में पहुंची टीम
मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम सेमीफाइनल में पंचवटी क्रिकेट एकेडमी ने टारगेट क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें पंचवटी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन बनाए। टीम की ओर से अर्जुन मलिक ने 35 और आदित्य त्यागी ने 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पंचवटी क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों में शुभ गुर्जर, आर्यन आर्या और नव्या ने दो-दो विकेट झटके, जबकि लविश सैनी और हर्ष राणा को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंचवटी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। केतन ने नाबाद 67 और तुषार पाल ने नाबाद 53 रनों की शानदार पारी खेली। टीम ने 27.3 ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। टारगेट एकेडमी के गेंदबाज डोली ने एक विकेट लिया।पुरस्कार वितरण और आगामी मैचमैच के मैन ऑफ द मैच केतन और फाइट ऑफ द मैच अर्जुन मलिक को कोच उमेश कुमार, अंजलि और गोपी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजक उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को द्वितीय सेमीफाइनल मैच युवा क्रिकेट एकेडमी और फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:18 IST
Meerut News: केतन और तुषार ने पंचवटी को दिलाई जीत, फाइनल में पहुंची टीम #KetanAndTusharLeadPanchavatiToVictory #TheTeamReachesTheFinals #SubahSamachar
