Lucknow News: चार सितंबर तक भरें बीडीएस के परीक्षा फाॅर्म

किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बीडीएस प्रथम प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के परीक्षा फाॅर्म भरने की शुरुआत हो गई है। परीक्षा फाॅर्म चार सितंबर तक भरे जाएंगे।केजीएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनूप कुमार वर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार चार सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kgmu.org के माध्यम से भरे जाएंगे। पांच से 11 सितंबर के बीच डीन विद्यार्थियों की अर्हता की जांच करेंगे। 12 से 18 सितंबर के बीच रोल नंबर आवंटन और 22 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। 24 सितंबर से 29 सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित की जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kgmu BDS exam



Lucknow News: चार सितंबर तक भरें बीडीएस के परीक्षा फाॅर्म #Kgmu #BDS #Exam #SubahSamachar