Lucknow News: केजीएमयू में 14 नवंबर से भरें बीडीएस के परीक्षा फॉर्म
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बीडीएस प्रथम वर्ष के नियमित और सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म 14 नवंबर से 19 नवंबर के बीच भरे जाएंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनूप कुमार वर्मा ने इसका आदेश जारी किया है।परीक्षानियंत्रक के आदेश के अनुसार परीक्षा की फीस छह हजार रुपये है। एक हजार रुपये अंकपत्र और पांच सौ रुपये परीक्षा फॉर्म की फीस तय की गई है। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 19 नवंबर है। इसके बाद समर्थ पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा फॉर्म भरने के बाद विभागाध्यक्ष 20 से 25 नवंबर के बीच अर्हता निर्धारित करेंगे। 26 से 29 नवंबर के बीच डीन इस पर मुहर लगाएंगे। इसके बाद दो दिसंबर को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। परीक्षा की तिथि छह से 10 दिसंबर के बीच निर्धारित है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:39 IST
Lucknow News: केजीएमयू में 14 नवंबर से भरें बीडीएस के परीक्षा फॉर्म #KGMU #BDS #Exam #SubahSamachar
