Aligarh: पीड़ितों को जेल भेजने पर खैर कोतवाल लाइन हाजिर, एसओ जवां हटाए, लोधा चौकी प्रभारी को भी हटाया

अलीगढ़ एसएसपी नीरज जादौन ने 14 नवंबर रात जिले में दो सीओ व कई कोतवालों को इधर से उधर किया है। इस बदलाव के क्रम में जरारा की घटना में पीड़ितों को जेल भेजने पर कोतवाल खैर को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं एसओ जवां को भी हटाया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अब तक सीओ गभाना का चार्ज संभाल रहे संजीव तोमर को छर्रा व छर्रा में काम देख रहे धनंजय को सीओ गभाना बनाया गया है। बता दें कि यह बदलाव इलाके में प्रतिबंधित पशु कट्टी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसी तरह पिछले दिनों जरारा में हुई मारपीट की घटना में पीड़ितों को जेल भेजने का आरोप कोतवाल खैर दुष्यंत तिवारी पर लगा। इस संबंध में हुईं शिकायतों में उन पर आमजन से बेहतर व्यवहार न करने तक की बात कही गई। इसी क्रम में उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर सासनी गेट से हरिभान सिंह राठौर को खैर भेजा है। वहीं विजयगढ़ से बालेंद्र सिंह को सासनी गेट, दादों से धीरज यादव को विजयगढ़, एएचटीयू से सरिता द्विवेदी को दादों, अतरौली से सत्यवीर सिंह को लोधा, लोधा से अंकित को अतरौली, साइबर क्राइम से एकता सिंह को एएचटीयू का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं जवां से पूर्व में लाइन हाजिर किए गए एसओ हेमंत मावी को सिविल लाइंस की चौकी दोदपुर का प्रभारी बनाया है। जवां पर पूर्व में ही योगेंद्र सिंह को एसओ बनाया है। वहीं लोधा की खेरेश्वर चौकी प्रभारी मानिंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 07:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh: पीड़ितों को जेल भेजने पर खैर कोतवाल लाइन हाजिर, एसओ जवां हटाए, लोधा चौकी प्रभारी को भी हटाया #CityStates #Aligarh #KhairSo #SoJawan #AligarhNews #LodhaPoliceStation #PoliceTransfer #SubahSamachar