Maharajganj News: खैराबाद सेमीफाइनल व बिहार की महिला टीम पहुंची फाइनल में
सिसवा बाजार। ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आठ दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन शनिवार को महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान पर पुरुष वर्ग में खैराबाद ने पडरौना को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं महिला वर्ग में बिहार ने नेपाल की टीम को 5-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाया। फुटबॉल मैच का शुभारंभ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शैलेष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद मॉर्डन फुटबॉल क्लब खैराबाद व टाउन क्लब पडरौना के बीच खेले गए मैच के शुरुआती 12वें मिनट में पडरौना के खिलाड़ी जर्सी नंबर छह साहिल ने मैदानी गोल मारकर अपने टीम का खाता खोला और 19वें मिनट में एक बार फिर पडरौना के ही खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 सुहैल ने भी गोल मारकर टीम के स्कोर को 2-0 कर दिया। मध्यांतर तक खैराबाद टीम के खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे। मध्यांतर के बाद खेल में खैराबाद के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 व्हील ने 68 वें मिनट में शानदार गोल मार कर अपनी टीम के स्कोर को 2-1 पर पहुंचाया। उसके बाद जर्सी नंबर 9 मलोंडा ने भी गोल मारकर टीम के स्कोर को बराबरी पर पहुंचा दिया। इसके बाद मैच के निर्धारित समय तक दोनों टीमे गोल नहीं कर पाईं तो रेफरी ने ट्राईब्रेकर का निर्णय लिया, जिसमें खैराबाद की टीम ने पडरौना की टीम को 5-3 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गईं। वहीं दूसरा मैच महिला वर्ग में मदर टेरेसा फुटबॉल क्लब सिवान बिहार व गढ़ी माई फुटबॉल क्लब नेपाल के बीच 50 मिनट का खेला गया। इसमें दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने मध्यांतर के पहले और मध्यांतर के बाद भी खूब पसीना बहाया लेकिन गोल करने में नाकाम रहीं, जिसके बाद फिर रेफरी ने ट्राईब्रेकर का फैसला लिया। इसमें बिहार की टीम ने 5-4 से नेपाल की टीम को हराकर फाइनल में जगह बना लिया। रेफरी की भूमिका विनय सिंह व लाइनमैन की भूमिका सत्येंद्र पटेल, राहुल आनंद व शकील अहमद ने निभाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 21:21 IST
Maharajganj News: खैराबाद सेमीफाइनल व बिहार की महिला टीम पहुंची फाइनल में #MaharajganjNews #SubahSamachar