Khairthal News: सांसद खेल उत्सव 2.0 का शुभारंभ, भूपेन्द्र यादव बोले– खेल सिखाते हैं अनुशासन और टीम भावना
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने गुरुवार को अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 के तहत खानपुर अहिर और जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरथल में आयोजित खेल कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि “असली खेल भावना वही है, जिसमें हार के बाद भी हम जीतने वाले को बधाई देकर आगे बढ़ें।” मंत्री यादव ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन का अनुशासन सिखाते हैं। इससे धैर्य, समर्पण और टीम भावना विकसित होती है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे अभियानों के माध्यम से देशभर में खेलों को नई पहचान दिला रही है। ये भी पढ़ें-रोहित गोदारा-वीरेन्द्र चारण गैंग के मुख्य शूटर सहित 6 गिरफ्तार, तीन विदेशी पिस्टल बरामद खैरथल में बनेगा आधुनिक स्टेडियम भूपेन्द्र यादव ने घोषणा की कि खैरथल में आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार फ्लाईओवर और बायपास फ्लाईओवर के 50-50 करोड़ रुपये की लागत वाले कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि खैरथल-तिजारा को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करने से युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर मिलेंगे। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कार्यक्रम में खो-खो, कुश्ती, रस्साकशी, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मंत्री यादव और अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया।इस अवसर पर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला कलेक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, सुनील यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:37 IST
Khairthal News: सांसद खेल उत्सव 2.0 का शुभारंभ, भूपेन्द्र यादव बोले– खेल सिखाते हैं अनुशासन और टीम भावना #CityStates #Kotputli-behror #Rajasthan #AlwarMpSportsFestival2.0 #KhanpurAhir #SportsCompetition #ModernStadium #IndustrialHub #EncouragementOfPlayers #SubahSamachar
