MP News: बीस साल से बकाया टैक्स, खजुराहो एयरपोर्ट की होगी कुर्की; नगर परिषद की 45 लाख रुपये वसूली की तैयारी

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो नगर परिषद ने एक अनोखी कार्रवाई की तैयारी शुरू की है। देश में यह पहला मौका होगा जब किसी नगर परिषद द्वारा किसी एयरपोर्ट की कुर्की की जाएगी। दरअसल, खजुराहो एयरपोर्ट पर पिछले 20 साल से करीब 45 लाख रुपए का संपत्ति कर बकाया है, जिसे एयरपोर्ट प्रबंधन ने अब तक नहीं चुकाया है। नगर परिषद के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा में टैक्स जमा नहीं किया गया तो एयरपोर्ट की संपत्ति कुर्क कर वसूली की जाएगी। इस कार्रवाई के लिए सीएमओ ने पुलिस विभाग और जिला प्रशासन से अतिरिक्त बल की मांग भी की है। 'नोटिस की समय सीमा समाप्त हो चुकी है' सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 164(3) के तहत कुर्की की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। 6 अक्टूबर को जारी कुर्की नोटिस की अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन एयरपोर्ट प्रबंधन ने टैक्स का भुगतान नहीं किया है। इसलिए एसडीएम और थाना प्रभारी को पत्र भेजकर कुर्की के लिए बल मांगा गया है। वहीं, राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने पुष्टि की है कि नोटिस की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। अब एक सप्ताह के भीतर संयुक्त टीम एयरपोर्ट की संपत्ति कुर्क कर विक्रय (नीलामी) करेगी और उससे टैक्स की वसूली की जाएगी। ये भी पढ़ें-MP News: मुआवजे की मांग पर भड़के किसान; भीड़ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी नगर परिषद को पत्र भेजा गया इस बीच, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से नगर परिषद को पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट भारत सरकार का उपक्रम है और कई वर्षों से घाटे में चल रहा है, इसलिए टैक्स में छूट दी जाए। गौरतलब है कि हाल ही में छह दिन पहले ही खजुराहो में विमान सेवाएं दोबारा शुरू हुई थीं, और अब यह टैक्स विवाद एक नया विवाद खड़ा कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: बीस साल से बकाया टैक्स, खजुराहो एयरपोर्ट की होगी कुर्की; नगर परिषद की 45 लाख रुपये वसूली की तैयारी #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #KhajurahoMunicipalCouncil #KhajurahoAirport #SubahSamachar