आतंकियों का बड़ा खुलासा: पांच लोगों की हत्या करने के बाद मिलनी थी करोड़ों की रकम, मिल चुके थे इतने रुपये
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में कथित आतंकी जगजीत सिंह व नौशाद ने बड़ा खुलासा किया है। आतंकियों ने बताया कि पैसे का लालच देकर आतंकी वारदात करवाई जा रही थी। उन्हें दिल्ली में एक व पंजाब में चार लोगों की हत्या करनी थी। इन लोगों की हत्या करने के बाद उन्हें मोटी रकम मिलनी थी। ये रकम करोड़ों में बताई जा रही है। इनके पास छह लाख रुपये आ गए थे। युवक की हत्या कर उसकी गर्दन काटते हुए वीडियो आकाओं को भेजने के बाद कई जगहों से उनके पास वीडियो आए थे। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूसरी तरफ मृतक युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। युवक के बुधवार को डीएनए सैंपल लिए गए। साथ में युवक के माता-पिता होने का दावा करवाने वालों को भी डीएनए सैंपल लिए गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीएनए सैंपल को मिलान के लिए बृहस्पतिवार को रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान लैब (एफएसएल) भेजा जाएगा। मृतक युवक जहांगीरपुरी का रहने वाला था और वह नशे का आदि था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक जहांगीरपुरी दंगों को आरोपी था। आरोप है कि उसने दंगों के दौरान धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंके थे। पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि गिरफ्तार आतंकी जगजीत सिंह और नौशाद ऐसे चार लोगों के संपर्क में थे, जो पाकिस्तानी आतंकी संगठन हरकत उल अंसार और हिजबुल मुजाहिद्दीन के संपर्क में थे। ये हरकत उल अंसार के नाजिर भट, नासिर खान और नजीर खान और हिजबुल मुजाहिद्दीन के नदीम के संपर्क में थे। पुलिस को जांच में ये भी पता लगा कि दोनों ही आतंकी गैंगस्टर सुनील राठी, नीरज बवानिया, इरफान छेन्नू, हासिम बाबा, इबले हसन और इमरान पहलवान के संपर्क में थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 09:47 IST
आतंकियों का बड़ा खुलासा: पांच लोगों की हत्या करने के बाद मिलनी थी करोड़ों की रकम, मिल चुके थे इतने रुपये #CityStates #DelhiNcr #TerroristArrest #DelhiPolice #DelhiPoliceSpecialCell #Isis #Khalistan #SubahSamachar