Fact Check: एआई से बना है खान सर का बिहार चुनाव में वोट चोरी का दावा करने वाला वीडियो, पढ़ें पड़ताल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में खान सर कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि खान सर ने कहा है कि हमने राजद को वोट दिया लेकिन उनको यह नहींं पता था कि राजद इतनी सीटोंं से हार जाएगा। अब लगता है कि बिहार चुनाव में वोट चोरी हुई है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एआई से बना है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव के बाद खान सर ने कहा है कि बिहार में वोट चोरी हुई है। राहुल यादव नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा “हमने राजद को वोट दिया और हमें राहुल गांधी जी के बातों पर विश्वास नहीं होता था, पर बिहार चुनाव से हमें भी लग रहा है कि वोट चोरी हुआ है- खान सर।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें जी बिहार झारखंड के यूट्यूब चैनल पर वायरल एक वीडियो मिला। यह वीडियो 31 जुलाई 2024 को साझा किया गया है। वीडियो में 1. 24 से 1 मिनट 34 तक वायरल वीडियो से मिलतीक्लिप मिली। लेकिन हमें यहां कही भी खान सर बिहार चुनाव से संबंधित कोई बात बोलते नजर नहीं आए। रिपोर्ट में लिखा है कि रजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान में छात्रों की मौत के बाद पटना सहित पूरे बिहार के कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है। दिल्ली के कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में तीन छात्रों की मौत के बाद पटना में भी जांच कर सिलसिला शुरू हुआ है, जिसमें खान सर के कोचिंग सेंटर पर भी टीम जांच कर रही है खान सर के कोचिंग सेंटर पर सदर एसडीएम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। यहां से पता चलता है कि वायरल वीडियो करीब एक साल पहले का है। वहीं, बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आए थे। यहां से हमें वायरल वीडियो को एआई से बने होने का शक हुआ। इसकी पड़ताल के लिए undetectable ai टूल का इस्तेमाल किया। टूल ने वायरल वीडियो को सिर्फ13 फीसदी ही सही होने की जानकारी दी है। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो में सुनाई दे रही आवाजएआई से बनीपाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: एआई से बना है खान सर का बिहार चुनाव में वोट चोरी का दावा करने वाला वीडियो, पढ़ें पड़ताल #FactCheck #National #KhanSir #BiharElections #BiharNews #BiharResult #BiharResult2025 #SubahSamachar