Khandwa: भाजपा सांसद ने ऑटो से किया जनसंपर्क, कांग्रेस ने महंगाई को लेकर कसा तंज
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर नगर पंचायत के चुनाव होने हैं। इसके लिए खंडवा के भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने एक ऑटो रिक्शा में बैठकर प्रचार किया। पाटिल का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, कांग्रेस ने इसे महंगाई से जोड़ते हुए तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा है कि बढ़ती महंगाई के चलते भाजपा सांसद और विधायक खुद त्रस्त हैं इसलिए उन्हें ऑटो रिक्शा से प्रचार करना पड़ रहा है। बता दें, 20 जनवरी को ओंकारेश्वर नगर पंचायत चुनाव की वोटिंग होगी। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मतदाताओं को रिझाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। भाजपा के सांसद व विधायक ने नागरिकों से जनसंपर्क कर पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान सांसद विधायक ऑटो रिक्शा में सवार होकर तीर्थ नगरी में जनसंपर्क करते नजर आए। ऑटो रिक्शा से प्रचार का सांसद पाटिल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सांसद पाटिल ने मतदाताओं से कहा कि भाजपा को वोट देने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार को मजबूती दें। ऑटो रिक्शा से प्रचार करते समय उनके साथ मांधाता के विधायक नारायण पटेल भी थे। पटेल ने कहा कि परस्पर सहयोग से तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर का विकास संभव है। इधर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि सांसद लोकप्रियता बटोरने के लिए इस तरह के काम कर रहे हैं, क्योंकि वह इतनी महंगाई में अपनी गाड़ी का डीजल पेट्रोल बचाना चाहते हैं। कांग्रेस नेता उत्तम पाल सिंह पुरानी ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते भाजपा सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष इतने त्रस्त हो गए हैं कि उन्हें अपनी गाड़ी छोड़कर ऑटो से प्रचार करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 22:56 IST
Khandwa: भाजपा सांसद ने ऑटो से किया जनसंपर्क, कांग्रेस ने महंगाई को लेकर कसा तंज #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar