Khandwa: पीएम सर कैसे होगा बच्चों का विकास, सांसद जी को ही नहीं है राष्ट्रीय खेल का ज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कर युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ें,ताकि उनमें ज्ञान और शारीरिक विकास हो सके। यहां तो पहले सांसद जी को ही ज्ञान अर्जित करने की जरूरत है। दरअसल सांसद खेल महोत्सव के दौरान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से जब पूछा गया कि भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है तो उन्होंने कबड्डी को राष्ट्रीय खेल बता दिया। उनके बगल में खड़े भाजपा नेता और विधायक ने उनके कान में बताया भी कि हॉकी राष्ट्रीय खेल है। इसके बाद भी वो समझ नहीं पाए और बोल पड़े कि कभी हॉकी राष्ट्रीय खेल हुआ करता था, लेकिन अब कबड्डी और क्रिकेट जैसे खेल प्रमुख हैं। खंडवा में खेला जाएगा फाइनल मैच खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर सांसद खेल महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पांच जनवरी से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जो पूरे संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर आयोजित होगा। इस आयोजन का फाइनल मैच खंडवा में खेला जाएगा। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को यह निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करें, ताकि युवाओं के बौद्धिक और शारीरिक रूप से विकास हो सके। खामियों के किया जाएगा दूर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से जब पूछा गया कि खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। तो उन्होंने कहा कि पहले खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन जब से हमारी सरकार आई है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए जो जो सुविधाएं दे सकते हैं सभी सुविधाएं दे रहे हैं। इसी के चलते आज हमारे देश में इतने मेडल मिल रहे हैं। हालांकि उन्होंने माना कि अभी बहुत सारी खामियां और कमियां हैं। उसे दूर करेंगे और खिलाड़ियों के हितों में जो भी होगा उसे किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 20:59 IST
Khandwa: पीएम सर कैसे होगा बच्चों का विकास, सांसद जी को ही नहीं है राष्ट्रीय खेल का ज्ञान #CityStates #MadhyaPradesh #KhandwaMpDnyaneshwarPatil #SubahSamachar