MP News: सरकारी टीचर का नवाचार चर्चा में, जानें ऐसा क्या है कि बच्चे गणित की मुश्किलें चुटकियों में कर रहे हल
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के एक शिक्षक का नवाचार चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने ऐसा प्रयोग किया है, जो गणित से डरने वाले बच्चों को इतना मददगार है कि वे गणित की मुश्किलें चुटकियों में हल कर ले रहे हैं। शिक्षक के इस नवाचार को अब जिलेभर के स्कूलों में भेजने की कोशिश भी होने लगी है। हम बात कर रहे हैं खंडवा जिले के सीएम राइज शासकीय उमा विद्यालय आनंद नगर के शिक्षक नरेंद्र कुमार मालवीय की। उन्होंने सारे फॉर्मूलों को एक साथ एक पुस्तक में इकट्ठा कर लिया है, जिससे अब आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी आसानी से इन सूत्रों को याद कर रहे हैं। इस पुस्तक का नाम रखा गया है 'गणित सूत्र हमारे मित्र'। अब स्टूडेंट भी इस पुस्तक का लाभ उठा रहे हैं। शिक्षक मालवीय की इस सोच और नवाचार को न सिर्फ विद्यार्थी बल्कि पूरा विभाग पसंद कर रहा है। दरअसल आठवीं से बारहवीं तक के पाठ्यक्रम में शामिल सूत्र ही उच्च शिक्षा के अधिकांश पाठयक्रमों में भी गणित हल करने में काम आते हैं। लेकिन पिछली कक्षाओं में पढ़े समीकरणों या सूत्रों को विद्यार्थियों के याद नहीं रख पाते, इस कारण उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए शिक्षक नरेंद्र कुमार मालवीय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने गणित सूत्र हमारे मित्र पुस्तक तैयार की है। इसमें कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के गणित में उपयोग होने वाले सभी प्रकार के सूत्र और समीकरणों का सरलतम रूप से समावेश कर संक्षिप्त व्याख्या की गई है। गणित के शिक्षक नरेंद्र कुमार मालवीय ने बताया कि हस्तलिखित इस पुस्तक में बीज गणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति के गणित से संबंधित करीब एक हजार सूत्र, समीकरण और डायग्राम शामिल किए गए हैं। इस पुस्तक को बनाने में कुछ विद्यार्थियों ने भी अपने टीचर की मदद की है। उन्हीं में से एक स्टूडेंट विशाखा सावनेर ने बताया कि बच्चों को कोई गणित सॉल्व करने के लिए दिया जाता था तो वे नहीं कर पते थे। तो हमारे टीचर ने यह नवाचार किया जिसके चलते उन्होंने एक हस्तलिखित बुक का निर्माण किया। हमने भी उनके मार्गदर्शन में उनकी सहायता की। हमने उनके बताए अनुसार पुस्तक में अंकसूची के अनुसार लिखना शुरू किया और पुस्तक के लिए डाइग्राम भी बनाए। साथ ही सूत्र और उसकी परिभाषा भी लिखी ताकि सभी को वह अच्छे से याद हो जाए। इस बुक में हमें एक फॉर्मूले की जगह बहुत से फॉर्मूले मिल जाते है। इससे हमें बहुत फायदा हो रहा है। इसको पढ़ने से हमारे बहुत सारे कॉन्सेप्ट क्लियर हो रहे हैं। सीएम राइज स्कूल के प्रचार्य डीपी चौरे ने बताया कि करीब पांच माह के प्रयासों के बाद हमारी स्कूल के शिक्षक मालवीय ने एक पुस्तक तैयार की है। इस हस्तलिखित पुस्तक गणित सूत्र हमारे मित्र का विमोचन गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर किया गया है। हमने इसकी कॉपी लगभग सभी कक्षाओं में लगाई है। अब बच्चे इसका उपयोग कर बहुत उत्साहित हैं। अब वो बहुत आसानी से गणित हल कर ले रहे हैं। हमने हमारे विभाग को भी इसके लिए सूचित करते हुए इस पुस्तक का महत्त्व बताया है। उनसे निवेदन भी किया है की जिले के सभी स्कूलों में इसको पढ़ाया जाए ताकि उन बच्चों को भी इसका लाभ मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 17:37 IST
MP News: सरकारी टीचर का नवाचार चर्चा में, जानें ऐसा क्या है कि बच्चे गणित की मुश्किलें चुटकियों में कर रहे हल #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar