Jalandhar News: खन्ना साइबर क्राइम अधिकारी पर मारपीट व दस्तार उतारने का आरोप

-डीएसपी बोले- मारपीट की बात सामने नहीं आई, जांच जारी---खन्ना। खन्ना अस्पताल में दाखिल जगपाल सिंह निवासी खन्ना ने साइबर क्राइम थाना के अधिकारी सनोज कुमार पर मारपीट, दुर्व्यवहार और उनकी दस्तार उतारने का गंभीर आरोप लगाया। वहीं, पुलिस की ओर से कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन मामले की जांच जारी है।जगपाल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले खन्ना सिविल अस्पताल में उनकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। वह अब अलग रहती है। इसके बाद पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी। साइबर क्राइम के अधिकारी परमिंदर गिल ने मुझे फोन कर कहा कि मैं साइबर क्राइम से बात कर रहा हूं। आपकी पत्नी ने आपके खिलाफ शिकायत दी है। आप आकर मिलें।जगपाल सिंह ने आरोप लगाया कि थाने पहुंचने के बाद अधिकारी ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि उन्हें साइबर क्राइम कार्यालय के सामने बने एक कमरे में ले जाया गया। उन्होंने कमरा बंद कर मेरे साथ मारपीट की। मेरी दस्तार तक उतर गई। बाद में उन्होंने खुद मेरी दस्तार वापस मेरे सिर पर रखी। जब मैंने उनसे कहा कि मैं तो पहले से बहुत दुखी हूं आप मुझे गोली मार दें तो इस पर वहां पर मौजूद अधिकारी मनजीत सिंह ने कहा आपकी यह इच्छा भी पूरी कर देंगे। उन्होंने मेरी कोई बात नही सुनी जिसके बाद मैं साइबर थाने के एसएचओ विनोद कुमार के पास गया तो उन्होंने भी उनको ऐसा करने रोका। जगपाल ने आगे बताया कि कि मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आईं जिस वजह से उन्हें खन्ना सरकारी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बाद में सिटी थाना-1 के अधिकारियों ने उनके बयान दर्ज किए और जांच शुरू की।डीएसपी बोले, अभी मारपीट की बात नहीं, लेकिन जांच निष्पक्ष होगीडीएसपी मोहित सिंगला ने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े की शिकायत साइबर क्राइम नहीं देखता लेकिन इस मामले में महिला की ओर से फोटो संबंधी शिकायत साइबर क्राइम को दी गई थी। इसी कारण जसपाल सिंह को बुलाया गया था।उन्होंने कहा अब तक की जांच में मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। फिर भी सिटी थाना-1 के अधिकारी जसपाल सिंह के बयान के आधार पर जांच करेंगे। अगर किसी अधिकारी की गलती पाई गई तो उसे दंडित किया जाएगा। साइबर अधिकारी सनोज कुमार ने कहा कि दस्तार उतारने और मारपीट जैसी कोई बात नहीं है। पति-पत्नी का झगड़ा था। हमने समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह उल्टा हमसे ही बहस करके वहां से चला गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 17:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: खन्ना साइबर क्राइम अधिकारी पर मारपीट व दस्तार उतारने का आरोप #KhannaCyberCrimeOfficerAccusedOfAssaultAndRemovalOfTurban #SubahSamachar