Meerut News: सर्वखाप महापंचायत में जुटेंगे देशभर के खाप चौधरी, 26 को बनेंगी समितियां
-26 अक्तूबर को गांव रसूलपुर जाटान में बैठक में रूपरेखा तय होगीफोटोसंवाद न्यूज एजेंसीशाहपुर। गांव सोरम में 16 , 17 व 18 नवंबर को होने वाली सर्वजातीय सर्व खाप महापंचायत की तैयारी को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। भाकियू प्रवक्ता ने बताया कि 26 अक्तूबर को गांव रसूलपुर जाटान में बैठक आयोजित कर रूपरेखा तय की जाएगी।महापंचायत में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र , बिहार व झारखंड आदि सहित अन्य प्रदेशों से सर्व खाप चौधरी और सामाजिक लोग प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार को वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में गांव सोरम के अलावा आसपास के गांव के ग्रामीणों से टिकैत ने वार्ता की। बैठक में भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि महापंचायत में समाज सुधार के बड़े निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ऐतिहासिक होगी। भाकियू प्रवक्ता ने ग्रामीणों से कहा कि वह गांव की बिजली , सड़क व पानी से जुड़ी समस्याओं की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध करा दें ताकि आगामी बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उनका समाधान कराया जा सके। भाकियू नेता गौरव टिकैत ने कहा कि सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत सामाजिक एकता का प्रतीक होगी। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर क्षेत्र के सभी गांव में उत्साह का माहौल है। 26 अक्तूबर को पंचायत की सफलता की रूपरेखा तय कर समितियों का गठन किया जाएगा । भाकियू प्रवक्ता व सर्वखाप मंत्री ने महापंचायत स्थल का निरीक्षण किया । बैठक की अध्यक्षता सुरेश सिंह और संचालन सत्येंद्र प्रधान ने किया । बैठक में मास्टर रामपाल सिंह , पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी , नरेश कुमार दुल्हेरा , देवेंद्र सिंह देशवाल , जितेंद्र बालियान , विजेंद्र सिंह , बालेन्द्र बालियान , अमित बालियान सरपंच व ओमपाल सिंह मौजूद रहे।समाज को दिशा देगी महापंचायत : सुभाष बालियानपंचायत की सफलता के लिए ग्रामीणों से सुझाव भी मांगे। सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने कहा कि गांव में आयोजित होने वाली सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत समाज को दिशा देने का कार्य करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह लिखित में अपने सुझाव दें । जिससे उन पर अमल हो सके ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:23 IST
Meerut News: सर्वखाप महापंचायत में जुटेंगे देशभर के खाप चौधरी, 26 को बनेंगी समितियां #KhapChaudhryFromAcrossTheCountryWillGatherForTheSarvakhapMahapanchayat #CommitteesWillBeFormedOnThe26th. #SubahSamachar