Khargone: युवक को पीट कर पैसे मांगती नजर आई नकाब पहनी महिला, फिर पुलिस पहुंची और हुआ ये, देखें वीडियो
मध्यप्रदेश के खरगोन नगर में बीच बाजार में उस वक्त हंगामा मच गया, जब नकाब पहनी एक मुस्लिम महिला ने एक युवक को पकड़कर बीच सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गयाऔर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान यह महिला युवक की पिटाई करते हुए उससे पैसे की मांग कर रही थी,जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला से ऐसा करने का कारण पूछते हुए पूरा माजरा समझा। महिला से मामले की जानकारी लेते ही पुलिस को फोन लगा दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने महिला के चंगुल से उस युवक को छुड़ाया और अपने साथ ले गयेतो वहीं महिला को भी पुलिस थाने बुलाया गया। दरअसल, यह पूरा मामला खरगोन नगर के टीआईटी कॉम्प्लेक्स परिसर का है। जहां रविवार दोपहर उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब एक मुस्लिम महिला ने अपने पर्स से 1,200 रुपये चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ लियाऔर उससे अपने पैसे की मांग करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। महिला ने बताया कि उनका नाम अफसाना है और वह शहर के कुम्हारवाड़ा की रहने वाली है। वह अपने पति के साथ बाइक पर भीकनगांव जाने के लिएघर से निकली थी। इसी दौरान पोस्ट ऑफिस चौराहे पर फ्रूट की दुकान देख वह रुककर वहां से नारियल पानी ले रही थी। लेकिन इसी बीच उसका पर्स कहीं गायब हो गया। कुछ दूर जाने के बाद जब उसे इस बात का एहसास हुआ, तब पर्स नहीं मिलने पर वह वापस फ्रूट दुकान पर लौटी। यहां दुकान के पास में ही उसे अपना गिरा हुआ पर्स तो मिल गया।लेकिन जब उसे उठाकर देखा तो वह खाली थाऔर उसमें रुपये नहीं मिले। इसी बीच उसने देखा कि नारियल पानी खरीदते समय एक युवक उसके पास खड़ा था, जो अभी भी वहीं था और उसे वहां पहुंचे देख वह युवक अचानक भागने लगा। महिला ने अपने पति के साथ बाइक से उसका पीछा किया और कुछ दूर आगे जाकर टीआईटी के सामने उसे पकड़ लिया जिसके बाद हुए हंगामे के बाद महिला की गिरफ्त में आये युवक ने बताया कि उसने 1,100 रुपये पर्स से निकाले जरूर थे।लेकिन वे रुपये दोअन्य अज्ञात लोग उससे छुड़ाकर ले गए। इधर, हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी उस युवक को बाइक पर बैठाकर थाने ले गएतो वहीं महिला को भी अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने आने का कह गए।बताया जा रहा है कि शहर में इस तरह की गैंग सक्रिय है, जिनका एक सदस्य रुपयेचुराता है तो वहीं बाकी सदस्य चोरी किये गए रुपयेको लेकर फरार हो जाते हैं,जिससे पकड़े गए व्यक्ति के पास रुपयेबरामद नहीं होतेऔर वह चोर साबित होने से बच जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 09:22 IST
Khargone: युवक को पीट कर पैसे मांगती नजर आई नकाब पहनी महिला, फिर पुलिस पहुंची और हुआ ये, देखें वीडियो #CityStates #Khargone #MadhyaPradesh #KhandwaNews #SubahSamachar