Khargone: रात में हाईवे पर चलते ट्रकों को बनाते थे निशाना, लूटपाट कर हो जाते थे फरार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

मध्यप्रदेश की खरगोन पुलिस ने हाईवे पर आतंक मचाने वाली एक गैंग को पकड़ा है। यह गैंग हाईवे पर चल रहे ट्रकों से लूटपाट करती थी। फिलहाल पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इनका एक सदस्य भागने में कामयाब हो गया। लेकिन उसकी भी तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों से लूटी गई नगदी और मोबाइल सहित एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है। ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में आज से बढ़ेगी गर्मी, कुछ क्षेत्रों में लू चलने के आसार, 3 दिन तक रहेगा असर खरगोन जिले की महेश्वर थाना पुलिस ने एबी रोड पर ट्रकों को रोककर लूटपाट करने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी गई नकदी सहित मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई एक बलेनो कार भी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार यह गैंग हाईवे पर राहगीरों की गाड़ियों और ट्रकों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। इसी बीच 12 अप्रैल की देर रात काकड़दा पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि बाकानेर में नए आगरा-मुंबई हाईवे पर कुछ लोगों ने एक ट्रक को रोकने की कोशिश की है। जब ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो, उन्होंने ट्रक पर पत्थरों से हमला कर दिया। इससे ट्रक के आगे और कंडक्टर साइड के कांच टूट गए। इसको लेकर ट्रक ड्राइवर ने पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई थी। ये भी पढ़ें-एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजों का इंतजार! अमर उजाला पर सबसे पहले देख सकेंगे अपना परिणाम इसके बाद, काकड़दा पुलिस चौकी को एक और ट्रक ड्राइवर ने सूचना दी कि काकड़दा दरगाह के पास आगरा-मुंबई हाईवे पर एक बलेनो कार चालक ने उसके ट्रक को ओवरटेक करके रोका। कार से उतरे तीन से चार युवकों ने उसके साथ मारपीट कर 14 हजार 7 सौ रुपये नकद और मोबाइल भी लूट लिया। पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और संदिग्धों की तलाश की गई। जहां तलाशी के दौरान पुलिस को एक बलेनो कार और कुछ संदिग्ध लोग मिले। इनकी पूछताछ के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मनोज पटेल (25), पप्पू (27), मोतीलाल हरमोर (28), सुरेंद्र (20) और हरिओम जोशी (21) के रूप में हुई है। हालांकि इस दौरान इनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी भी तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बलेनो कार जब्त की है, और अभी मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 16, 2025, 07:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khargone: रात में हाईवे पर चलते ट्रकों को बनाते थे निशाना, लूटपाट कर हो जाते थे फरार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा #CityStates #Khandwa #Khargone #KhargoneNews #SubahSamachar