Kharmas 2024: खरमास के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, हो सकता है अशुभ प्रभाव
Kharmas 2024: इस वर्ष खरमास का आरंभ 15 दिसंबर से हो चुका है और यह 14 जनवरी 2025 को समाप्त होगा। इस अवधि में किसी भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि करने की मनाही होती है। ऐसा माना जाता है कि इस समय शुभ कार्य करने से अशुभ फल प्राप्त होते हैं। यदि आप चाहते हैं कि कोई अनहोनी न हो, तो इस दौरान आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। आइए जनते हैं कि खरमास के दौरान किन कार्यों को करने से बचना चाहिए। खरमास का अर्थ जब सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे धनु संक्रांति कहा जाता है। इसी के साथ खरमास की शुरुआत होती है। इस समय सूर्य देव धनु राशि में रहते हैं, और इस अवधि को शुभ कार्यों के लिए प्रतिकूल माना जाता है। खरमास समाप्त होने के बाद, सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिसे मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। मकर संक्रांति के बाद ही शुभ और मांगलिक कार्य पुनः आरंभ किए जाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2024, 15:11 IST
Kharmas 2024: खरमास के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, हो सकता है अशुभ प्रभाव #Religion #National #DeadSnakeDreamHindu #DeadSnakeInDreamIslam #DeadSnakeInDreamMeaningInHindi #SubahSamachar