Noida News: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेल उड़ान-2025 का शुभारंभ

नोएडा। सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को वार्षिक क्रीड़ा उत्सव खेल उड़ान-2025 की शुरुआत हुई। प्रतियोगिताओं में 5000 मीटर और 400 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप और जेवेलिन थ्रो के मुकाबले हुए।5000 मीटर दौड़ में छात्रों में गौरव प्रथम, स्वदीप कुमार द्वितीय और सौरभ तृतीय रहे। छात्राओं में मानसी देवी ने पहला स्थान हासिल किया, पायल कौर दूसरे और पलक कौशिक तीसरे स्थान पर रहीं।जेवेलिन थ्रो में छात्रों में आर्यन, गौरव और रेशु क्रमशः शीर्ष स्थान पर रहे, जबकि छात्राओं में सपना, नीलम और रेशमा विजेता बनीं। लॉन्ग जंप में छात्राओं में शिवानी सिंह प्रथम रहीं और छात्रों में गौरव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।प्राचार्य डॉ. दिनेश चंद ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेनू तोमर, प्रो. अनीता मिश्रा, प्रो. शैली श्रीवास्तव सहित अन्य संकाय सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेल उड़ान-2025 का शुभारंभ #'KhelUdaan-2025'LaunchedAtGovernmentPostGraduateCollege #SubahSamachar