Khelo India University Games: लोहागढ़ स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिताओं से आगाज, भायीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का सोमवार को भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में आकर्षक आयोजन के साथ शुभारंभ किया गया। डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, जिला कलक्टर कमर चौधरी, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली और जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कुश्ती प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन अतिथियों ने छात्र और छात्रा वर्ग के कुश्ती खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया। खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने को मिला। इस आयोजन को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत भरतपुर में आयोजित किए जाने से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बड़े मंच पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने कार्यक्रम में जोड़ी चमक समारोह में कलाकारों ने राजस्थानी घूमर और होली गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। टीएम पब्लिक स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विधायक ने खेलो इंडिया पहल को बताया युवाओं के लिए प्रेरणा विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स का शुभारंभ जयपुर स्टेडियम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया है। भरतपुर में कुश्ती और बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन युवाओं के लिए बड़ा अवसर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से शुरू हुआ यह अभियान स्कूली बच्चों को खेलों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है। आज युवा खेलों को करियर के रूप में अपनाकर आगे बढ़ रहे हैं, और खेलो इंडिया कार्यक्रम उन्हें एक सुरक्षित भविष्य की दिशा देता है। उन्होंने भरतपुर में इतने बड़े स्तर के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। यह भी पढ़ें-Royal Wedding:जेनिफर लोपेज की शानदार परफॉर्मेंस, रणवीर का बड़ा खुलासा; ट्रंप जूनियर सहित सितारों से सजी शादी अधिकारी और खेल पदाधिकारी रहे उपस्थित इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर शहर राहुल सैनी, सेवानिवृत्त खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच, कोच अभिषेक, जगत गुर्जर, बृजेश अग्रवाल सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khelo India University Games: लोहागढ़ स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिताओं से आगाज, भायीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां #Sports #CityStates #Bharatpur #Rajasthan #SubahSamachar