Rishtey Movie Trailer: होली पर होगा धमाका! आ रही है खेसारी लाल की फिल्म, बुजुर्ग के रोल में दिखेंगे अभिनेता
भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव के नाम का सिक्का चलता है। उनके गाने हों या फिल्म, दर्शक जान छिड़कते हैं। सुपरस्टार की अगली फिल्म है 'रिश्ते'। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर इसे जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। खेसारी इसमें एक्शन का दम दिखाते नजर आए हैं। फिल्म में वे बुजुर्ग बने दिखे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:59 IST
Rishtey Movie Trailer: होली पर होगा धमाका! आ रही है खेसारी लाल की फिल्म, बुजुर्ग के रोल में दिखेंगे अभिनेता #Bhojpuri #National #RishteyMovieTrailer #SubahSamachar