Siddharthnagar News: कोहरा व ठंड पर खिचड़ी की आस्था भारी

कोहरा व ठंड पर खिचड़ी की आस्था भारीखिचड़ी चढ़ाने के लिए विशेष ट्रेन व बसों से गोरखनाथ मंदिर के लिए श्रद्धालु रवाना संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। कड़ाके की ठंड और कोहरा पर खिचड़ी की आस्था भारी नजर आ रही है। रविवार को तीर्थ में पावन स्नान व पुण्य दान के लिए शनिवार को ही जिले के विभिन्न जगहों से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। गोरखपुर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए जहां विशेष ट्रेनों से लोग रवाना हुए वहीं, परिवहन निगम की बसों से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। जानकारी के मुताबिक, खिचड़ी के पावन त्योहार पर जिले की प्रमुख नदियों के तट पर लोग श्रद्धापूर्वक स्नान दान करेंगे और धार्मिक परंपरा के अनुसार मंदिरों में खिचड़ी चढ़ाई जाएगी। नए साल की शुरुआत से लगातार 15 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड व ठिठुरन वाले मौसम में लोग घरों में दुबके रहे। लेकिन, खिचड़ी का त्योहार जैसे ही सामने आया तो आस्थावान लोग कड़ाके की ठंड का परवाह किए बगैर तीर्थस्थलों की ओर निकल पड़े। शनिवार सुबह अचानक मौसम पहले से बेहतर हुआ। लिहाजा लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। परिवहन निगम की बसों में सुबह 6 बजे से श्रद्धालुओं के गोरखपुर जाने का सिलसिला शुरू हो गया। दिन भर में आठ बस गोरखपुर गई, जिनमें बसों की लगभग सभी सीटों पर यात्री थे। हालांकि, प्रयागराज रूट पर यात्रियों की संख्या कम थी। सिद्धार्थनगर डिपो के एआरएम जगदीश प्रसाद ने बताया कि गोरखपुर रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक रही, जबकि प्रयागराज माघ मेला में मौनी अमावस्या को अधिक यात्रियों को जाने की संभावना है। बढ़नी से गोरखपुर खिचड़ी मेला की विशेष ट्रेन सुबह 5.30 बजे निकली तो कोहरा था। जबकि यात्री कम थे। लेकिन, दिन में रवाना होनेवाली ट्रेनों में अधिक यात्री बैठे थे। गोंडा से बढ़नी होते हुए गोरखपुर जाने वाली डेमो ट्रेन दोपहर 12.10 बजे सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बोगी में सीट पर बैठने के लिए काफी संख्या में यात्री दौड़ लगाते नजर आए जबकि बढ़नी से दोपहर 2.50 बजे रवाना होने वाली ट्रेन में भी यात्रियों की संख्या कम रही। यात्री जत्थे में शामिल बिस्कोहर के पप्पू, राजू, विमलावती, निर्मला ने बताया कि वे रात में गोरखपुर मंदिर परिसर में ठहरेंगे और भोर में ही बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाएंगे। बढ़नी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सद्दाम हुसैन ने बताया कि दिन गए यात्री गोरखपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं, रविवार को विशेष ट्रेन से खिचड़ी चढ़ाने के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।नदियों में लगेगी आस्था की डुबकी, चढ़ेगी खिचड़ीसिद्धार्थनगर। मकर संक्रांति के विशेष योग में रविवार को श्रद्धालु प्रमुख नदियों में पुण्य स्नान व दान करेंगे। धार्मिक मान्यता के अनुसार मंदिरों में खिचड़ी भी चढ़ाई जाएगी। राप्ती, बूढ़ी राप्ती व बाणगंगा नदी में भोर में ही श्रद्धालु पहुंच जाएंगे। नदी तट पर भी स्नान, दान होगा और गो दान कराने के लिए पुरोहित भी उपस्थित मिलेंगे। वहीं, प्रमुख स्थानों पर एक दिन पहले ही पूजन सामग्री सहित अन्य दुकानें भी लगाई गईं। बांसी प्रतिनिधि के अनुसार राप्ती नदी के तट पर भोर में ही श्रद्धालुओं के जत्थे पहुंच जाएंगे। नगर पालिका परिषद ने घाट की सफाई, अलाव व महिलाओं के कपड़े बदलने के पंडाल की व्यवस्था की है। लोग स्नान के बाद नदी तट पर स्थित मंदिर व नगर क्षेत्र के अशोकनगर वार्ड स्थित बऊरहवा बाबा मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के बाद खिचड़ी ग्रहण करेंगे। राप्ती नदी पुल के पास स्थित हनुमान मंदिर के निकट खिचड़ी का भंडारा भी होगा। शोहरतगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार बाणगंगा नदी तट पर बैराज के पास लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे। घाट पर पुरोहित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक अनुष्ठान भी कराएंगे। घाट पर सुरक्षा के भी इंतजाम होंगे। भारतभारी प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत स्थित प्राचीन सरोवर में लोग स्नान करेंगे। नगर पंचायत ने महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है। सरोवर के पास प्राचीन शिव मंदिर में लोग खिचड़ी चढ़ाई जाएगी। पुण्य प्राप्ति के लिए भंडारे में लोग प्रसाद भी वितरित करेंगे।राम जानकी हनुमान मंदिर पुजारी महंत कृष्ण मणि दास ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर कथा व प्रवचन हो रहा है। ठंड के मौसम में श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उधर, जोगिया प्रतिनिधि के मुताबिक ककरही घाट पर भी मकर संक्रांति का स्नान होगा।उदया तिथि में चढ़ेगी खिचड़ीआचार्य योगेश पांडेय ने बताया कि उदया तिथि में मकर संक्रांति मनाने का मुहूर्त रविवार को है। 14 जनवरी की रात 2.56 बजे सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करेंगे लिहाजा मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को पूर्ण मध्याह्न काल में मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के मुताबिक मकर संक्रांति में पवित्र स्नान, दान का विशेष महत्व है।मकर संक्रांति के मौके पर जिले के 22 स्थानों पर श्रद्धालु स्नान करेंगे। जबकि 11 स्थानों पर मेला लगेगा। सभी स्थानों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। फ्लड कंपनी की एक प्लाटून की जहां तैनाती की गई है वहीं, 600 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। पीआरवी 112 एवं एंटी रोमियो टीम भी सक्रिय रहेगी।-अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: कोहरा व ठंड पर खिचड़ी की आस्था भारी #Khichdi'sFaithIsHeavyOnFogAndCold #SubahSamachar