Kullu News: खूबराम और मुस्कान को मिला सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी का खिताब
कुल्लू। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवियों ने सात दिवसीय शिविर में समाज सेवा की बारीकियां सीखीं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और एनएसएस के सिद्धांतों व कर्तव्यों को जाना। मंगलवार को शिविर का समापन हुआ। इसमें महाविद्यालय के प्रो. चेतराम मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्रो. सोमकृष्ण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खूब राम और मुस्कान को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया, जबकि लकीराज और आंचल शर्मा को सर्वश्रेष्ठ ग्रुप लीडर का खिताब मिला। ड्रिल प्रभारी के रूप में शिवम चौहान और मीडिया प्रभारी के रूप में ईशान ठाकुर को पुरस्कृत किया गया।समापन समारोह में स्वयंसेवी बलवीर द्वारा सात दिवसीय शिविर की डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई। कुल्लू इकाई अध्यक्ष हिमांशु ठाकुर ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवी नेहा चौहान ने अर्धशास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि सृष्टि, रितिका राणा और वंशिका ने शिशिर का पुनर्भरण किया। शिविर का समापन स्वयंसेवियों द्वारा शिमला नाटी डालकर किया गया, वहीं प्रवीण ने लोकगीतों की प्रस्तुति से समां बांधा। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॉ. खेमचंद, प्रो. प्रोमिला राणा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 19:33 IST
Kullu News: खूबराम और मुस्कान को मिला सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी का खिताब #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindi #SubahSamachar