Kangra News: खुंडियां के सबसे बुजुर्ग पूर्व सैनिक हवलदार लाल सिंह नहीं रहे

खुंडियां (कांगड़ा)। उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के गांव कलाई के 99 वर्षीय पूर्व सैनिक हवलदार लाल सिंह का शनिवार रात निधन हो गया। इसी वर्ष 10 फरवरी को पूर्व सैनिक लीग खुंडियां ने उनका 98वां जन्मदिन मनाकर उनके सेवाभाव और दीर्घायु का सम्मान किया था। लीग के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एमएस राणा ने बताया कि लाल सिंह मात्र 18 वर्ष की आयु में 27 फरवरी 1945 को नौ पंजाब रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। अपने जीवन में परदादा और परनाना के रूप में चौथी पीढ़ी देखकर वह खुंडियां तहसील के सबसे बुजुर्ग पूर्व सैनिक माने जाते थे। रविवार को आयोजित अंतिम संस्कार में पूर्व सैनिक लीग खुंडियां ने थल सेनाध्यक्ष की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कैप्टन रमेश, सूबेदार जोगिंद्र, सूबेदार अमर सिंह, हवलदार विनोद, हवलदार मेहर सिंह सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे। सभी ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत सैनिक की सेवा-यात्रा को याद किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: खुंडियां के सबसे बुजुर्ग पूर्व सैनिक हवलदार लाल सिंह नहीं रहे #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar