UP NEWS: खुर्जा में बड़े ने छोटे भाई की उंगली काटी, हाथ में कटे हिस्से को लेकर गया थाने, जमीन का था विवाद

खुर्जा में रविवार को बड़े भाई ने छोटे भाई की उंगली काट डाली। दोनों मेंजमीन को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद मारपीट होने लगी। छोटे भाई का आरोप है कि बड़ा भाई जबरन घर में घुस गया। महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगा। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। दोनों को थाने लेकर गई। इस दौरान छोटे भाई ने तहरीर दी। पुलिस घर की महिलाओं से पूछताछ कर रही है। ये मामला ऊंचा तरीनाल मोहल्ले का है। मोहल्ले वालों का कहना है कि दो भाइयों में आए दिन लड़ाई होती रहती है। पत्नी पर पीटने का आरोप आसिफ ने बताया, रात को करीब 8 बजे वह अपने घर में बैठकर भोजन कर रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाला शाकिर व कामिल उर्फ गुड्डू आए। गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके साथ उनकी पत्नियों ने भी मारपीट की। बीच बचाव के लिए कामिल का भाई आसिफ भी आया। आरोप है कि कामिल के हाथ में धारदार बुगदा था, जिसने प्रहार किया। आसिफ के हाथ की उंगली कट गई। कामिल का कहना है कि रात को वह अपने घर पर थे। तभी उनकेछोटेभाई आसिफ और आरिफ आए। उनके साथ मारपीट की। उन्होंने लाठी डंडे व लोहे की रॉड से उन पर वार किया। झगड़े की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। दोनोंलोगों को हिरासत में लिया। घायल आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया। CO खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। इसमें दोनों पक्षों से वार्ता की जा रही है। जांच कर जल्द मुकदमा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP NEWS: खुर्जा में बड़े ने छोटे भाई की उंगली काटी, हाथ में कटे हिस्से को लेकर गया थाने, जमीन का था विवाद #CityStates #Bulandshahar #UpPolice #Crime #SubahSamachar