IFFI में कमल हासन से वर्षों बाद मिलीं खुशबू सुंदर और सुहासिनी, मास्टरक्लास के बाद शेयर किया एक्सपीरियंस

इन दिनों गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) चल रहा है। कई दिग्गज कलाकारइस फिल्म महोत्सव में शामिल हो रहे हैं। कई वर्षों बाद कमल हासन, एक्ट्रेस खुशबू सुंदर और सुहासिनी की मुलाकात हुई। इस मुलाकात का जिक्र एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर किया। साथ ही सिनेमा काे लेकर मिली मास्टरक्लास को लेकर भी बात की। कमल हासन से सीखा बहुत कुछ अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में खुशबू सुंदर लिखती हैं, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) गोवा में अपनी दोस्त सुहासिनी के साथ एक सुपर मास्टरक्लास लेने का एक्सपीरियंस मिला। यहां पर सिनेमा के बारे में फिर से बहुत कुछ सीखने को मिला। साथ ही महान कमल हासन सर ने भी अपने विचार साझा किए। हम इस मास्टर के एक्साइटेड स्टूडेंट्स की तरह, उनकी बातों को समझ रहे थे। View this post on Instagram A post shared by Kushboo Sundar (@khushsundar) ये खबर भी पढ़ें:'आज भी यह फिल्म दर्शकों से कनेक्ट करती है', IFFI 2025 में 'उमराव जान' की री-रिलीज पर बोले निर्देशक मुजफ्फर अली फिल्म फेस्टिवल में लगभग 21 मास्टरक्लास होंगी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 नवंबर से गोवा में शुरू हुआ। यह फिल्म फेस्टिवल 8 दिनों तक चलेगा। इसमें 80 देशों की 240 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस फिल्म फेस्टिवल में कला अकादमी में 10 फॉर्मेट में 21 मास्टरक्लास, पैनल डिस्कशन होंगे। ऐसी ही एक मास्टरक्लास में खुशबू सुंदर, सुहासिनी मणिरत्नम शामिल हुईं। सिनेमा से जुड़े कई दिग्गज लोग इसी तरह की कई और मास्टर क्लास में शामिल होंगे। इस लिस्ट में विधु विनोद चोपड़ा, अनुपम खेर, आमिर खान, बॉबी देओल, रवि वर्मन, क्रिस्टोफर चार्ल्स कॉर्बोल्ड ओबीई, पीट ड्रेपर और श्रीकर प्रसाद जैसे नाम शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IFFI में कमल हासन से वर्षों बाद मिलीं खुशबू सुंदर और सुहासिनी, मास्टरक्लास के बाद शेयर किया एक्सपीरियंस #Entertainment #SouthCinema #National #ActressKhushbuSundar #ActressSuhasini #KamalHaasan #Iffi #IffiGoa #SubahSamachar