Kia EV9: किआ ईवी9 तीन-पंक्ति इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज और पावर डिटेल्स ऑनलाइन हुई लीक, रिपोर्ट में खुलासा
हाल ही में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में Kia EV9 (किआ ईवी9) का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया गया था। वाहन निर्माता ने इसे पहली बार नवंबर 2021 में लॉस एंजिल्स ऑटो शो में पेश किया गया था। ब्रांड के कैलिफोर्निया डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया गया, किआ कॉन्सेप्ट EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।किआ ईवी9 उन इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में से एक है जिसका दुनिया में कहीं भी सबसे उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है। इसका प्रोडक्शन वर्जन भारतीय बाजार से काफी दूर हो सकता है, लेकिन यह अमेरिका में लॉन्च के लिए तैयार हो रही है। इस इलेक्ट्रिक कार के कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस कथित तौर पर लीक भी हो गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 12:56 IST
Kia EV9: किआ ईवी9 तीन-पंक्ति इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज और पावर डिटेल्स ऑनलाइन हुई लीक, रिपोर्ट में खुलासा #Automobiles #National #KiaEv9Concept #KiaEv9 #SubahSamachar