Siddharthnagar News: युवती का कराया धर्म परिवर्तन, भाई को दे रहा धमकी
युवती का कराया धर्म परिवर्तन, भाई को दे रहा धमकी- भाई ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाया आरोप- मोहाना थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामलासंवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को अगवा करके धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। भाई ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस मामले में उसने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।मोहाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक का आरोप है कि उसकी बहन को दूसरे धर्म के युवक ने जो पहले से शादीशुदा है, बहला फुसलाकर गायब कर दिया है। उसने बहन का धर्म परिवर्तन भी करवा दिया है। काफी खोजबीन करने के बाद जब बहन का पता चला तो आरोपी से जानकारी ली। इस पर वह भड़क उठा और कहा कि तुम्हारी बहन को अपने पास रखे हैं। यहां से भाग जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे। वह पहली शादी में पत्नी से विवाद में मामले में आरोपी है और उस पर केस भी दर्ज है, अब बहन का धर्म परिवर्तन करके रख लिया है और मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सीओ सदर अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि अगर कार्यालय में शिकायती पत्र पीड़ित देकर गया होगा तो पता करके मामले की जांच करवाई जाएगी। इसके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:41 IST
Siddharthnagar News: युवती का कराया धर्म परिवर्तन, भाई को दे रहा धमकी #KidnapAYouthGirlAndChnageReligeon #SubahSamachar