Agra: एसएन में होगा किडनी ट्रांसप्लांट, 5 हजार रुपये में होंगी जटिल सर्जरी; दिल्ली जाने की नहीं होगी जरूरत
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में किडनी का ट्रांसप्लांट भी किया जाएगा। जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे आसपास के जिलों के मरीजों को दिल्ली और निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने शुक्रवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशियलिटी विंग में पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ करने के दौरान यह जानकारी दी। महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया कि एसएस विंग के ओटी में न्यूरोसर्जरी (दिमाग की सर्जरी), यूरोसर्जरी (मूत्रमार्ग संबंधी सर्जरी) और ग्रेस्ट्रोसर्जरी (पेट की सर्जरी) भी की जाएगी, जिसके लिए मात्र एक से पांच हजार रुपये ही चुकाने होंगे। किंजल सिंह ने शुक्रवार को मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर ब्लॉक के शुभारंभ के साथ सुपरस्पेशियलिटी विंग का निरीक्षण भी किया। इस दौरान डॉ. पीके माहेश्वरी, अधीक्षक डाॅ. ब्रजेश शर्मा, मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डाॅ. टीपी सिंह, रेडियोडायग्नोस्टिक विभाग के अध्यक्ष डाॅ. हरि सिंह, आईसीयू प्रभारी डाॅ. अतिहर्ष मोहन, डाॅ. सुशील सिंघल, डाॅ. बसंत गुप्ता आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 11:02 IST
Agra: एसएन में होगा किडनी ट्रांसप्लांट, 5 हजार रुपये में होंगी जटिल सर्जरी; दिल्ली जाने की नहीं होगी जरूरत #CityStates #Agra #SnMedicalCollege #SubahSamachar