Etawah: सफारी में फिर गूंजेगी किलकारी, जेसिका फरवरी में देगी शावक को जन्म, आईवीआरआई रिपोर्ट में हुई पुष्टि

इटावा जिले में पांच माह बाद सफारी पार्क में फिर एक बार किलकारी गूंजेगी। जेनिफर के बाद अब शेरनी जेसिका भी फरवरी में शावक को जन्म देगी। आईवीआरआई से आई रिपोर्ट में जेसिका के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद से उसकी निगरानी बढ़ा गई है। जेसिका और बब्बर शेर कान्हा की तीन माह पहले मीटिंग कराई गई थी। पिछले माह आईवीआरआई में जांच के लिए जेसिका का सेंपल भेजा गया था। पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है। फरवरी में जेसिका भी शावक को जन्म देगी। जानकारी के बाद प्रबंधन की ओर से जेसिका की निगरानी बढ़ा दी गई है। उसे एक अलग सेल में रखा गया है। इस समय सफारी में 17 शेर-शेरनियां हैं। पशु चिकित्सक डॉ. रॉबिन ने बताया कि जेसिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah: सफारी में फिर गूंजेगी किलकारी, जेसिका फरवरी में देगी शावक को जन्म, आईवीआरआई रिपोर्ट में हुई पुष्टि #CityStates #Kanpur #EtawahNews #EtawahSafariPark #LionessJessica #EtawahSafari #BirthToACub #SubahSamachar