Chamba News: किलकारी से सुदृढ़ होगी मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवा
चंबा। जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के सहयोग से किलकारी मोबाइल एकेडमी के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस शिविर की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा, डॉ. बिपिन ठाकुर ने की। डॉ. ठाकुर ने बताया कि किलकारी भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक पहल है, जो माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित मोबाइल आधारित कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और नई माताओं को समय-समय पर आवाज संदेशों के जरिये स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है।उन्होंने कहा कि किलकारी ने अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं तक सही स्वास्थ्य जानकारी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। अब इस तकनीक को स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों के प्रशिक्षण से जोड़कर सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर किया जा रहा है।इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविता महाजन, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरीश पुरी, अरमान एनजीओ के स्टेट प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह, और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवदीप राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:09 IST
Chamba News: किलकारी से सुदृढ़ होगी मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवा #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar
