किनौनी और सिंभावली चीनी मिल ने नहीं किया गन्ना भुगतान

- डीएम ने की समीक्षा तो खुली पोल, चीनी प्रबंधन को लगाई फटकार माई सिटी रिपोर्टर मेरठ। वर्ष 2025-26 का गन्ना पेराई सत्र शुरू होने वाला है। किसानों के पास पर्ची कैलेंडर पहुंच रहे हैं। गन्ना सट्टा पर्ची की खामियों को दूर कराने के लिए समितियों पर मेले लगाए जाने हैं। जिला प्रशासन चीनी मिल प्रशासन को पुराना गन्ना भुगतान करने की लगातार चेतावनी दे रहा है। इसके बावजूद अभी तक किनौनी और सिंभावली चीनी मिल ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने एनआईसी सभागार में चीनी मिल प्रबंधन और गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सबसे पहले बकाया गन्ना भुगतान पर नाराजगी जताई। उन्होंने आगामी पेराई सत्र के लिए मेन्टीनेंस कार्य, मिलों द्वारा सीसीएल स्वीकृति, चीनी मिल क्षेत्रों में मार्गों की मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पेराई सत्र 2025-26 के चीनी मिलों के रिपेयर मेंटीनेंस कार्य पूरे किए जाएं। चीनी मिलों की टेस्टिंग मिल चलने से 15 दिन पहले की जाए। समय से चीनी मिलें संचालित की जाएं। उन्होंने चीनी मिल मवाना, नंगलामल, सकौती टांडा व किनौनी को कैश क्रेडिट लिमिट स्वीकृत कराते हुए उसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला गन्ना अधिकारी और सभी संबंधित चीनी मिलों के प्रधान प्रबंधक और ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व सहकारी गन्ना विकास समितियों के सचिव उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




किनौनी और सिंभावली चीनी मिल ने नहीं किया गन्ना भुगतान #KinauniAndSimbhavaliSugarMillsDidNotPayForSugarcane #SubahSamachar