Rampur Bushahar News: बर्फबारी से निपटने को प्रशासन तैयार

सांगला(किन्नौर)। जिला किन्नौर में बर्फबारी से होने वाली आपदाओं से निपटने को जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। जिला प्रशासन ने सभी विभागों को बर्फबारी के समय होने वाली समस्याओं से तुरंत निपटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तीनों ब्लॉक में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए जेसीबी, डोजर और लोडर मशीनें तैनात कर दी हैं। आपदा की स्थिति में लोग टोल फ्री नंबर 1077, 223151, 52, 53, 54 और 55 पर संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।गौर हो कि बर्फबारी के दृष्टिगत जनजातीय जिला किन्नौर संवेदनशील माना जाता है। इसको देखते हुए बर्फबारी से निपटने के लिए बीते माह विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला उपायुक्त ने बैठक कर उचित निर्देश जारी किए थे। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, वन विभाग, विद्युत बोर्ड, एनएच प्राधिकरण और सीमा सड़क संगठन को बर्फबारी से निपटने के लिए सभी पुख्ता बंदोबस्त करने के लिए कहा है। कार्यवाहक उपायुक्त किन्नौर एवं एडीएम पूह एसएस राठौर ने बताया कि जिले के तीनों खंडों में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए बीआरओ ने 15 मशीनें, एनएच प्राधिकरण ने तीन मशीनें और लोक निर्माण विभाग ने 23 मशीनें उपलब्ध करवाई हैं। इससे मार्गों को सुचारु और बहाल रखने में मदद मिलेगी। जल शक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति और विद्युत बोर्ड को बिजली की सुचारु आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur Bushahar News: बर्फबारी से निपटने को प्रशासन तैयार #RampurNewsMachineEstablishInSnowBoundAreaInKinnaur #SubahSamachar