Mandi: किरतपुर-मनाली फोरलेन आज सुबह भी पूरी तरह बंद, कैंची मोड़ और बनाला दोनों जगह हालात गंभीर

किरतपुर-मनाली फोरलेन शुक्रवार सुबह भी पूरी तरह से बंद है। बीती रात से लगातार हो रही बारिश और कैंची मोड़ व बनाला क्षेत्र में भारी भूस्खलन के कारण रास्ता खोलने का कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है। कैंची मोड़ पर फोरलेन का बड़ा हिस्सा पूरी तरह धंस गया है और वहां अब और भी मलबा और भारी पत्थर गिर चुके हैं। गुरुवार शाम को प्रशासन ने कुछ राहत देते हुए शाम 6 बजे तक बनाला और कैंची मोड़ को वन-वे खोलकर कुल्लू की ओर से छोटे वाहनों को निकाला था। लेकिन कुछ ही देर बाद रात 8 बजे दोनों ही स्थानों पर दोबारा भारी पत्थर गिरने लगे। सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन ने तुरंत दोनों रास्तों को बंद कर दिया। चौकी प्रभारी पंडोह अनिल कटोच के अनुसार, रातभर से लगातार बारिश हो रही है और हालात अब भी अनुकूल नहीं हैं। कैंची मोड़ पर और मलबा गिरा है, ऐसे में किसी भी तरह का राहत कार्य शुरू करना जोखिम भरा होगा। जैसे ही बारिश थमेगी, बहाली का काम शुरू किया जाएगा। इस समय कुल्लू-मनाली की मुख्य कनेक्टिविटी पूरी तरह से कटी हुई है। कैंची मोड़ पर स्थिति इतनी खराब है कि वहां पैदल निकलना भी खतरे से खाली नहीं है। वैकल्पिक मार्ग भी लंबा जाम लग रहा है, जिससे राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम तथा मार्ग बहाली से जुड़ी आधिकारिक सूचनाओं का पालन करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 08:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi: किरतपुर-मनाली फोरलेन आज सुबह भी पूरी तरह बंद, कैंची मोड़ और बनाला दोनों जगह हालात गंभीर #CityStates #Mandi #Landslide #HeavyRainfall #HimachalPradeshWeather #SubahSamachar