Kisan Andolan: दिल्ली कूच करेंगे किसान, पंधेर ने दी बड़ी जानकारी

पंजाब-हरियाणा की सीमा पर पटियाला जिले के शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से किसान पहुंच रहे हैं। अमृतसर से किसानों का जत्था रवाना हो गया है। इसी साल फरवरी में किसान आंदोलन के चलते पुलिस ने किसानों के मोर्चे को शंभू बॉर्डर से हटाकर हाईवे को एक साल बाद खोला गया था। पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के अस्थायी टैंटों को उखाड़ फेंका था। ऐसे में एक बार फिर से किसान शंभू बॉर्डर पर पहुंच कर दिल्ली के लिए कूच करेंगे। राष्ट्रीय इंसाफ मोर्चा और किसान संगठनों की ओर से शुक्रवार को शंभू बैरियर तक रोष मार्च निकाला जाएगा, जिसके बाद वह दिल्ली के लिए कूच करेंगे। किसान नेता रणजीत सिंह सवाजपुर ने बताया कि जेलों में बंद बंदी सिंहों की रिहाई की मांग को लेकर दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kisan Andolan: दिल्ली कूच करेंगे किसान, पंधेर ने दी बड़ी जानकारी #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabFarmersDelhiMarch #Patiala #Chandigarh-punjabNewsInHindi #LatestChandigarh-punjabNewsInHindi #Chandigarh-punjabHindiSamachar #FarmersMarch #ShambhuBorder #DelhiMarch #SikhPrisonersRelease #SubahSamachar