Mandi News: मंडी में किसान सभा और सीटू ने मांगों के समर्थन में बोला हल्ला
मंडी। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू), हिमाचल किसान सभा और हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की जिला कमेटी के संयुक्त आह्वान पर बुधवार को मंडी में धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद संगठन प्रतिनिधियों ने उपायुक्त के माध्यम से देश की राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में मांग की गई कि मजदूर विरोधी बताए जा रहे चार लेबर कोड को तुरंत वापस लिया जाए और किसानों से किए गए वादों को पूरा किया जाए। संगठनों का कहना है कि सरकार इन श्रम संहिताओं को मजदूर हितैषी और आधुनिक बताती है जबकि वास्तव में ये आजादी के बाद मजदूरों द्वारा अर्जित अधिकारों का व्यापक हनन हैं। संघों ने आरोप लगाया कि 29 मौजूदा श्रम कानूनों को 4 संहिताओं में समाहित करने के नाम पर औद्योगिक विवाद अधिनियम, कारखाना अधिनियम, खान अधिनियम और ठेका श्रम (नियमन एवं उन्मूलन) अधिनियम जैसे सुरक्षा-प्रधान कानूनों को कमजोर किया जा रहा है। अधिकारों को मजबूत करने के बजाय इन संहिताओं से नौकरी की सुरक्षा घटती है तथा श्रम विभाग की भूमिका भी कमजोर होती है।प्रदर्शनकारियों ने किसानों से संबंधित प्रमुख मांगें भी उठाईं। इनमें गरीब किसानों को 5 बीघा जमीन प्रदान की जाए। फोरलेन निर्माण से खराब हुई जमीन और घरों का उचित मुआवजा दिया जाए। अधिग्रहण की जमीन का चार गुना मुआवजा दिया जाए। आपदा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत राशि और घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाए। सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाए। किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए। इस मौके अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ का विरोध किया गया।इस अवसर पर सीटू जिला महासचिव राजेश शर्मा, किसान सभा राज्य कमेटी सदस्य जोगिंद्र वालिया, जिला सचिव रामजी दास, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के राज्य अध्यक्ष राज्य प्रकाश ठाकुर, सचिव जगदीश ठाकुर, सुरेश सरवाल, रमेश गुलरिया, गोपेंद्र, सुरेंद्र, प्रवीण, दीपक और सुनीता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 23:32 IST
Mandi News: मंडी में किसान सभा और सीटू ने मांगों के समर्थन में बोला हल्ला #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
