Mandi News: किसान सभा राजस्व मंत्री को कल मांगों का ज्ञापन सौंपेगी
धर्मपुर (मंडी)। हिमाचल किसान सभा धर्मपुर खंड कमेटी की बैठक अध्यक्ष रणताज राणा की अध्यक्षता में पाड़च्छू में हुई। इसमें सभा के जिला अध्यक्ष कुशाल भारद्वाज, सीटू के जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान किसानों की विभिन्न मांगों और समस्याओं पर चर्चा की गई। कुशाल भारद्वाज ने कहा कि किसान सभा लंबे समय से किसानों के कब्जे की पांच बीघा भूमि उनके नाम पर नियमित करने की मांग कर रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय उच्च मार्गों व अन्य कई प्रकार के भूमि अधिग्रहण के मामलों में चार गुणा मुआवजा, सर्कल रेट बढ़ाने और आपदा प्रभावितों को सहायता देने की भी मांग की गई है। मगर सरकार इन मांगों को पूरा करने के बजाय किसानों को बेदखल कर रही है।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 20 मार्च को शिमला विधानसभा पर प्रदर्शन किया गया था। अब 28 अप्रैल को प्रदेशभर में खंड और तहसील कार्यालयों पर प्रदर्शन होंगे। इसके अलावा राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी तीन अप्रैल को मंडी में बैठक करेंगे, जिसमें वन अधिकार कानून 2006 पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान उन्हें मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को धर्मपुर में एसडीएम को मांगपत्र सौंपा जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्माण से संबंधित समस्याएं उठाई जाएंगी। कंपनियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए कार्य किए जा रहे हैं, और ब्लास्टिंग के कारण घरों में दरारें आ रही हैं। सड़क पर पानी का छिड़काव न होने से धूल की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बसों की कमी और मढ़ी की ओर जाने वाली बसों की असुविधाओं पर भी चिंता जताई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 17:52 IST
Mandi News: किसान सभा राजस्व मंत्री को कल मांगों का ज्ञापन सौंपेगी #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar