Agra News: प्रशासन ने नहीं की सुनवाई तो धरने पर बैठे किशनी विधायक
मैनपुरी। तहसील भोगांव क्षेत्र के गांव मंछना में ग्रामीणों को पट्टे में मिली भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के विरोध में किशनी विधायक बृजेश कठेरिया ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोमवार को दोपहर दो बजे वे गांव में ही प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए। सपा विधायक ने बताया कि प्रशासन पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। सुनवाई नहीं होने तक वे धरने पर डटे रहेंगे। जानकारी होने पर नायब तहसीलदार भोगांव उन्हें समझाने पहुंचे, लेकिन उन्होंने जमीन खाली होने पर ही धरना खत्म करने की बात कही। मामला गांव मंछना से जुड़ा है। विधायक किशनी बृजेश कठेरिया ने बताया कि गांव के ही आशीष कुमार सोनी, अमित कुमार, अनिल कुमार, राधेश्याम आदि की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। ये जमीन उन्हें पट्टे में मिली थी। इसके साथ ही ग्रामसभा की बेशकीमती जमीन पर भी रसूखदारों का कब्जा है। विधायक बृजेश कठेरिया ने बताया कि लगातार पीड़ितों के साथ-साथ ग्राम प्रधान व उन्होंने स्वयं उप जिलाधिकारी भोगांव अंजली सिंह से शिकायत की। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते जबरन आशीष कुमार सोनी की जमीन पर नींव भी भर दी गई। इसी के विरोध में सोमवार को विधायक पीड़ितों के साथ गांव मंछना में ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक जमीन से कब्जा नहीं हटवाया जाता है, तब तक वे धरने पर डटे रहेंगे। सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने भी मंछना पहुंचकर विधायक के धरने का समर्थन किया। शाम को पांच बजे नायब तहसीलदार भोगांव लेखपाल गौरव कुमार और दीपक भदौरिया के साथ धरना स्थल पर पहुुंचे। उन्होंने तीन दिन में जमीन कब्जामुक्त कराने का आश्वासन दिया, लेकिन विधायक ने ये कहकर धरना खत्म करने से मना कर दिया कि जमीन खाली होने पर वे स्वयं धरना खत्म कर देंगे। इसके बाद नायब तहसीलदार वापस लौट गए। विधायक किशनी का आरोप है कि उन्होंने एसडीएम भोगांव अंजली सिंह को एक के बाद एक 35 बार फोन किए, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जब उनसे मिलने गए तो उन्होंने कोई उचित जवाब नहीं दिया। उनका आरोप है कि प्रशासन के ऊपर राजनैतिक दबाव है। इसके कारण प्रशासन कोई कार्रवाई करने से कतरा रहा है। जो लोग अवैध रूप से ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं उन्हें राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में प्रशासन असहाय है।मंछना का प्रकरण संज्ञान में है, 17 जनवरी के बाद कार्रवाई की बात कही गई थी। नायब तहसीलदार संदीप कुमार धरना स्थल पर गए थे। कुछ निजी समस्याओं के चलते उनका फोन नहीं उठ सका था। जल्द से जल्द भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा। अंजली सिंह, एसडीएम भोगांव।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:42 IST
Agra News: प्रशासन ने नहीं की सुनवाई तो धरने पर बैठे किशनी विधायक # #MainpuriNews #AmarUjala #ThereIsACaseOfIllegalPossessionOfLandInVillageManchanaOfTehsilBhogaon #SubahSamachar