Meerut News: संगीत संध्या में किशोर के गीत गाए
मेरठ। तानसेन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में किशोर कुमार की 38वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही संगीत संध्या में किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति दी गई। विक्टोरिया पार्क स्थित गढ़वाल भवन में हुए कार्यक्रम में प्रदीप कुमार ने जीवन से भरी तेरी आंखेंगीत गाया। इसी तरह अन्य गीत सुनाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शमशेर सिंह, आरके भटनागर, आनंद प्रकाश, देशपाल सिंह रहे। कार्यक्रम में जीतू धवन, गिरी राज कर्दम, सारिका मेहता, पूनम कुमार, शकील सैफी ने भी प्रस्तुति दी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 02:57 IST
Meerut News: संगीत संध्या में किशोर के गीत गाए #Kishore'sSongsWereSungInTheMusicalEvening #SubahSamachar