Kishtwar Accident: पाडर में खाई में गिरा वाहन, पांच लोग घायल, जीएमसी डोडा रेफर
जम्मू संभाग के जिला किश्तवाड़ एक वाहन खाई में जा गिरा है। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए डोडा जीएमसी रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ के पाडर क्षेत्र में तियारी के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इसका पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। वाहन से सवार पांच लोगों को चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए पीएचसी पाडर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें जीएमसी डोडा रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 15:39 IST
Kishtwar Accident: पाडर में खाई में गिरा वाहन, पांच लोग घायल, जीएमसी डोडा रेफर #CityStates #Jammu #Srinagar #JammuAndKashmir #Udhampur #Poonch #Rajouri #SubahSamachar